अमित शाह ने कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि आने वाले चुनाव में बंगाल में हम 200 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारा मकसद साफ है कि हम बंगाल का विकास चाहते हैं। पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे शाह ने लोगों से कहा, आपने कांग्रेस को मौका दिया, कम्युनिस्टों को भी मौके बार-बार दिए, ममता को भी दो बार मौका दिया। एक मौका मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को दे दीजिए, हम पांच साल में बंगाल की हालत बदल देंगे। सोनार बांग्ला बनाने का आपको वादा करते हैं।
शाह ने कहा पश्चिम बंगाल में पिछले एक साल में, भाजपा के 100 कार्यकर्ता मारे गए हैं लेकिन इसके बावजूद भाजपा के हौसले बुलंद हैं। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में जमकर भ्रष्टाचार किया है। ममता बनर्जी ने राज्य में तीन कानून बनाए हैं, एक अपने भतीजे के लिए, एक अपने वोट बैंक के लिए और एक आम बंगाली के लिए। बंगाल के लोग बुरी तरह से कुशासन का शिकार हुए हैं। जो अपेक्षाएं सरकार से रखी गई थी, तृणमूल सरकार और राज्य की मुख्यमंत्री उन अपेक्षाओं को पूर्ण करने में खरी नहीं उतरी हैंं।