सोहराब आलम/मोतिहारी/पूर्वी चंपारण। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा विधानसभा क्षेत्र के चकिया पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता अब एक बार फिर लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर नहीं लौटेगी।

गूंज इटली तक सुनाई दे

सभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने वोटरों से आह्वान किया 6 और 11 नवंबर को ऐसा बटन दबाइए कि गूंज यहां से इटली तक पहुंचे। उन्होंने यह बात कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कही। शाह ने कहा कि एक ओर लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, तो दूसरी ओर सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन न तो पटना में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली है, और न ही दिल्ली में प्रधानमंत्री की।

अपराध था चरम पर

गृह मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता लालू-राबड़ी शासन के उस दौर को नहीं भूल सकती जब अपहरण, हत्या और भ्रष्टाचार अपने चरम पर था। उन्होंने कहा आज बिहार बदल चुका है। विकास हो रहा है सड़कों से लेकर गांवों तक बिजली और रोजगार पहुंचा है। लोग अब फिर से उस अंधेरे दौर में नहीं जाना चाहते।

जीविका दीदीयों के नाम संदेश

सभा के दौरान शाह ने जीविका दीदीयों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष जीविका समूह की महिलाओं में भ्रम फैला रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि सरकार हर जीविका दीदी को 2 लाख रुपये देने का काम करेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी से भी पैसे लौटाने की बात बिल्कुल गलत है।

सरकार बनेगी प्रचंड बहुमत से

अमित शाह ने कहा कि जनता के समर्थन से बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है एक विकसित आत्मनिर्भर और अपराधमुक्त बिहार। जिस बिहार को लालू ने अंधकार में झोंका, उसे मोदी और नीतीश ने उजाले की ओर लाया है।