दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज असम के नालबारी में विजय संकल्प समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर करारा हमला किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल अगर सत्ता में आए तो घुसपैठियों के लिए सारे दरवाजे खोल देंगे क्योंकि ये उनके वोटबैंक है। असम में घुसपैठ को बीजेपी की सरकार ही रोक सकती है। शाह ने कहाकि कांग्रेस ने सालों तक असम में राज किया लेकिन उसने असम की संस्कृति को बचाने के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहाकि वोट बटोरने के अलावा इन लोगों ने कुछ नहीं किया।

अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहाकि कांग्रेस कई बार भाजपा पर साम्प्रदायिक होने का आरोप लगाती है, जबकि कांग्रेस केरल में मुस्लिम लीग के साथ है और असम में बदरुद्दीन अजमल के साथ गठबंधन में है।अमित शाह ने कहा, अनुच्छेद 370 को सालों से कोई छू कर नहीं दिखा सकता था हमने करके दिखाया। कांग्रेस अंग्रेजों की नीति फूट डालो और राज करो पर चलती रही। कभी असमी और गैर असमी, कभी आदिवासी और गैर आदिवासी, कभी बोडो और गैरबोडो के नाम पर यहां लोगों को लड़ाते-लड़ाते वर्षों तक असम को रक्त रंजित किया और दस हजार से ज्यादा युवाओं का खून बहा डाला।