कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रविवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वे सबसे पहले ग्वालियर पहुंचे। यहां वे क्लस्टर प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की। इसके बाद खजुराहो के लिए रवाना हुए। शाह इसके बाद भोपाल जाएंगे। शाह BJP कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने आए हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट करने वाली महिला अफसर के खिलाफ FIR, कलेक्टर के नाम पर वसूली के भी लगे आरोप
बता दे कि ग्वालियर के होटल आदित्याज में शाह ने ग्वालियर और चंबल कलस्टर प्रबंध समिति के साथ बैठक की। वे खजुराहो में मेला ग्राउंड में बूथ समिति सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यहां से भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6.20 बजे दमन के लिए रवाना होंगे।
गुना BJP में अंतर्कलह: पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक ने सांसद केपी यादव की अक्लमंदी पर खड़े किए सवाल
चंबल-ग्वालियर क्लस्टर प्रबंध समिति की बैठक में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद-मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, क्लस्टर प्रभारी, संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी शामिल रहे। गृहमंत्री शाह ने सभी से बातचीत कर लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाया, साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए जीत का मंत्र दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक