दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से विपक्ष के लोग परेशान हैं। अपने सैनिकों पर प्रहार का करारा जवाब देने वालों में इजराइल और अमेरिका के बाद भारत का नाम तीसरे स्थान पर शुमार हो गया है।
सीतामढ़ी में और छपरा में चुनावी सभा करते हुए अमित शाह ने कहा कि पुलवामा में आंतकवादी हमले के दौरान मारे गये सैनिकों की तेरहवीं पर सेना ने आकाश के रास्ते उनकी सरजमीं पर चल रहे आतंकी संगठन के कुनबे का समूल नाश कर दिया। 56 इंच के सीना वाले मोदी की इस कार्रवाई के बाद पाक की सेना जमीन पर टैंक लगाकर इंतजार करती रह गयी। कश्मीर में दूसरे प्रधानमंत्री की हो रही बात पर कहा कि कश्मीर भारत के मुकुट का मणि है। मोदी और राष्ट्रभक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं के रहते कोई भी शक्ति कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकती।
शाह ने कहा कि राहुल बाबा एंड कंपनी, लालू यादव एंड कंपनी दोनों चाहती है भारत के टुकड़े हो। पर, जबतक भाजपा की सरकार है यह मुमकिन नहीं। ऐसी मंशा वालों के लिए जगह जेल में होगी। कश्मीर को हिन्दुस्तान से अलग नहीं होने देंगे। हमारा विजन स्पष्ट है कि एक गोली पाकिस्तान की ओर से आएगी, भारत की ओर से गोला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को कभी झुकने नहीं देंगे। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।