Amit Shah News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया। अमित शाह भूमि पूजन के लिए विशेष रूप से दिल्ली से सीतामढ़ी पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पुनौरा धाम को मां सीता की जन्मस्थली माना जाता है, जहां अब भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
भूमि पूजन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कलश स्थापना और आरती की। इसके साथ ही गृह मंत्री ने पुनौरा धाम के विकास का योजनाओं का भी शिलान्यास किया। 2028 तक सीता मंदिर तैयार कर देने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर अमित शाह ने सीतामढ़ी से नई दिल्ली के लिए नई अमृत भारत ट्रेन को गृह मंत्री दिखाई हरी झंडी भी दिखाई।
67 एकड़ में बन रहा यह भव्य मंदिर
नीतीश सरकार ने 67 एकड़ में बनने वाले इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 883 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। तीन साल में मंदिर तैयार करने का लक्ष्य है। परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ माता सीता से जुड़े ऐतिहासिक साक्ष्य, तथ्य और कथाएं प्रदर्शित की जाएंगी, ताकि यहां आने वाला हर व्यक्ति मिथिला और अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सके।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन से पहले सीएम नीतीश ने बहनों को दी बड़ी सौगात, 9 अगस्त को पूरे बिहार में फ्री बस यात्रा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें