रायपुर.राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित करते हुए आत्मविश्वस के साथ बुद्धिजीवियों के वोट पर अपना अधिकार जताते हुए शाह ने सम्मेलन में कहा कि हमने देश बदला है, व्यवस्था बनाने का कार्य किया है, आपके अपने वोट, आपके परिवार के वोट से काम नहीं चलेगा. आप सभी का दायित्व है और आज आपसे अधिकार के साथ कहता हूं चुनाव का नैरेटिव जात-पात से नहीं विकास से सेट हो इस बात की चिंता करते हुए आप हजारों लोगों को समझा सकते हो. नरेंद्र मोदी और रमन सिंह की जोड़ी को आज आप आगे दोहराने का संकल्प ले.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने सोचने का स्केल बदलने का काम किया है. पहले दल सरकार चलाने सरकार में आते थे अब देश बदलने सरकार में आने का काम भाजपा ने किया है. देश का एक वर्ग जिस प्रकार की मजबूरी में जीता था उनकी मजबूरी को समझते हुए मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना लाकर 5 लाख तक कि स्वास्थ्य सेवा मुफ्त में देने का काम किया है और वह भी प्रतिवर्ष. नरेंद्र मोदी और डॉ रमन सिंह की सरकार ने ऐसे निर्णय नहीं लिए जो लोगों को अच्छे लगे बल्कि हमारी सरकार ने कठोर निर्णय लिए है जिससे व्यवस्था बदले देश आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था में 18 साल हम नौवें स्थान पर थे बीते 4 वर्षों में ही हम छठवें स्थान पर हम आ गए हैं, दिसंबर में 5वें स्थान पर हम अर्थव्यवस्था में होंगे.

पहले सरकार बनते ही सवाल उठते थे कि सरकार गांव की है या शहर की पर मोदी जी ने साबित कर दिया कि गांव, गरीब, किसान का विकास होगा वहीं साथ में स्मार्ट सिटी का भी काम होगा और देश के हर क्षेत्र में विकास करने वाली मोदी सरकार ने वर्षों की भ्रांति गांव और शहर के सामाजिक भेद को खत्मकर चहुंमुखी विकास की मिसाल पेश की है. हमने संविधान के अनुरूप सरकार चलाई अफसरों और नेतृत्व करता के बीच सामंजस्य स्थापित कर हमने काम किया है. हम विकास इस लिए करते हैं क्योंकि हमारे नेताओं का लक्ष्य अपने बेटा-बेटियों को आगे लाने का नहीं है. हमारी पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी जो वंशवाद के आधार पर नहीं चलती. अन्य दलों में प्रतिभा की कोई कीमत नहीं है.

भाजपा का आंतरिक लोकतंत्र इतना मजबूत है कि मेहनत करने वाले और प्रतिभावान कार्यकर्ताओं को ही स्थान मिलता है. सोनिया जी के बाद किसी के मन मे संशय नहीं था कि राहुल जी कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे परन्तु मेरे बाद भाजपा अध्यक्ष कौन होगा? यह कोई नहीं बात सकता. यहां प्रतिभा का सम्मान है इस लिए बूथ का एक छोटा कार्यकर्ता आज आपके सामने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में खड़ा है. एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री है, क्योंकि भाजपा में कार्यकर्ताओं का उनकी प्रतिभा का सम्मान है.

छत्तीसगढ़ एक बीमारू राज्य था आज छत्तीसगढ़ विकसित राज्य बना है और आज आप एक मौका रमन सिंह जी को दे दीजिए छत्तीसगढ़ सिरमौरी राज्य बनेगा. राज्य में कोई भूखा न सोये इस बात की चिंता भाजपा सरकार ने की है. 10 वर्षों तक डॉ रमन सिंह अकेले लगे रहे धीरे धीरे विकास की ओर बढ़ते गए फिर केंद्र में छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से मोदी सरकार बनाकर डॉ रमन सिंह को मजबूत करने का काम किया और छत्तीसगढ़ का विकास डबल इंजन के साथ दौडऩे लगा.

छत्तीसगढ़ की जनता का अधिकार 10 वर्षों तक राहुल बाबा और उनकी कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया हमने तो छत्तीसगढ़ की जनता को उनका अधिकार पूरी विनम्रता के साथ हाथ जोड़ कर देने का काम किया है और आगे भी देने संकल्पित है. राहुल बाबा आपने क्या किया? कौनसा नेतृत्व है कांग्रेस के पास? हम डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में चौथी बार चुनाव में जाएंगे. नरेंद्र मोदी और रमन का मणिकंचन योग है इसे जाने नहीं देना है. एक साथ केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार ही मणिकंचन योग है.