रायपुर.  छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए मतदान का दौर खत्म होने के बाद अब निर्वाचन कार्यालय से राजनीतिक दल के नेताओं के खिलाफ मिली शिकायतों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को गोलबाजार थाना ने भाजपा से जुड़े नेता ललित जयसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

रायपुर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि ललित जयसिंह ने सिंधी समाज के प्रतिनिधि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत के लिए एडीएम से मालवीय रोड पर स्टेज की अनुमति मांगी थी, लेकिन स्टेज राजनीतिक उपयोग किया गया.

मामले में की गई शिकायत के आधार पर ललित जयसिंह के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. एएसपी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है, विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.