Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली में बुधवार (3 सितंबर) को बीजेपी का बड़ा मंथन हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और संगठन महामंत्री समेत पार्टी के शीर्ष नेता शामिल हुए। बैठक का फोकस विपक्ष की रणनीति को काटना और एनडीए की एकजुट ताकत को और मज़बूत करना रहा।

हर विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन

बैठक के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि चुनावी तैयारियों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं। जायसवाल ने कहा कि पहले जिला स्तर पर हुए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को जबरदस्त सफलता मिली थी, जिससे गठबंधन की “चट्टानी एकता” का संदेश जनता तक गया। अब इसे विधानसभा स्तर तक ले जाने का निर्णय हुआ है। निर्देश दिया गया है कि 25 सितंबर तक राज्य की हर विधानसभा सीट पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाए।

चुनाव अभियान समिति का गठन

बैठक में एक चुनाव अभियान समिति बनाने पर सहमति बनी, जो प्रचार अभियान की रूपरेखा तैयार करेगी। साथ ही एक अलग चुनाव समिति भी गठित की जाएगी, जो जिलों की कोर कमेटी से बैठकर संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा करेगी और उसके बाद सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगी।

सीट शेयरिंग पर क्या हुआ?

जायसवाल ने स्पष्ट किया कि, सीट बंटवारे पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला हमेशा की तरह केंद्रीय नेतृत्व ही लेगा। हालांकि, चुनाव प्रभारी के तौर पर अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में नेताओं की तैनाती का निर्णय लिया गया है। हर प्रभारी छह–सात विधानसभा सीटों पर कैंप करेंगे और स्थानीय स्तर पर रणनीति पर काम करेंगे।

विपक्ष पर भी चर्चा

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि, बैठक में विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे “भ्रम के माहौल” पर भी मंथन हुआ। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगा और विपक्ष की हर चाल का जवाब देगा।

ये भी पढ़ें- बीजेपी से रूठों वोटरों को मनाने उतरी RSS की 16 हजार फौज! घर-घर तक पहुंचाएगी भाजपा का संदेश

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें