रायपुर। तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि  मोदी सरकार राजनीति में बड़ा परिवर्तन लाने में सफल हुई है। यूपी चुनाव ने बताया दिया है कि देश में अब परिवाद की राजनीति नहीं चलेगी। विकास की राजनीति पर जनता ने भरोसा जताया है। केंद्र सरकार में छत्तीसगढ़ के नेताओं को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि नंदकुमार साय को राष्ट्रीय जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। विष्णुदेव साय केंद्र में मंत्री है और छत्तीसगढ़ के सारे जागरूक सांसद सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रहे हैं। शाह ने कहा कि दिल्ली में डा.रमन सिंह का वजन भी ठीक ठाक है, इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। धान पर बोनस नहीं दिए जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि ये मामला पार्टी और सरकार के संज्ञान में हैं। इस पर जल्द फैसला लेंगे।

अमित शाह ने मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जिन लोगों ने भी जनभावना को उकसाने का प्रयास किया है वो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुध बीजेपी सरकार ने हमेशा से ही ली है। जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां कृषि विकास दर पहले की सरकारों की तुलना में बढ़ा है। केंद्र में भी जब यूपीए की सरकार थी, कृषि विकास दर 2.4 फीसदी पर थी, जो आज लगातार बढ़ रही है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा  दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के मौके पर देश के सभी राज्यों में दौरा चल रहा है। ये संगठनात्मक दौरा है। तीन दिनों में संगठन की दृष्टि से हर कोने को छूने की कोशिश की है। कोरग्रुप से लेकर हर स्तर की बैठक ली है।  अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अगले साल चुनाव होना है, लिहाजा बारीकी से सूक्ष्म पहलुओं को छूने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि चुनावी आयोजन को लेकर भी बैठक हुई है। चुनावी नजरिए से बूथ स्तर से भी कार्यकर्ताओ का आकंलन मिला है। अमित शाह ने कहा कि 13 सालों से रमन सरकार ने जो काम किया है, जो योजनाएं चलाई हैं, उनसे आंकलन के आधार पर हमने महसूस किया है कि अगामी चुनाव में बीजेपी मजबूती से सरकार बनाएगी। हमारा अनुमान है कि बीजेपी 65 से ज्यादा सीटे जीतेगी। शाह ने कहा कि प्रदेश में 12 सौ बूथों को और मजबूत करना है। 400 से ज्यादा समयदानी कार्यकर्ता प्रदेश भर में घूम कर बूथों को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।  बूथों की संरचना को मजबूत करेंगे।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 36 महीने पूरे हो गए हैं। ये दौर देश के इतिहास में परिवर्तन कालखंड के रूप में पहचाना जा रहा है। बहुमत मिलने के बाद जब मोदी जी ने जिम्मा संभाला तब देश का जीडीपी 4 फीसदी के आसपास था। तीन सालों में इसे 7 फीसदी पर ले आये हैं। दुनिया मे तेजी से भारत आगे बढ़ा है। भारत के अर्थतंत्र ने विश्व मे अपनी छाप बनाई है। सरकार ने अर्थतंत्र को गति देने के साथ साथ गांव गरीब आदिवासी किसान हर वर्ग को लाभ दिया है। उज्ज्वल योजना के तहत गैस कनेक्श्न दिया। उच्च वर्ग ने सब्सिटी छोड़ी है। 28 करोड़ से ज्यादा बैंक एकाउंट देश में खोला गया है। मुद्रा बैंक योजना से 7 करोड़ 64 लाख लोगों को स्व-रोजगार का अवसर मिला है। शाह ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार के दौरान जीएसटी का विचार सबसे पहले आया था। मोदी सरकार ने इसे साकार किया। वन रैंक वन पेंशन की मांग आजादी के बाद से उठ रही थी। मोदी सरकार ने इसे लागू करने का बडा़ काम किया। सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए मजबूत इच्छाशक्ति रखने वाले राष्ट्र के रूप में देश की पहचान बनी। पहली बार एक साथ 104 उपग्रह अंतरिक्ष मे भेजकर ग्लोबल लीडर बना है। पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवैधानिक मान्यता देकर सम्मान किया है।
अमित शाह ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश में 18 हजार गांव में बिजली का खंभा तक नहीं पहुंचा था। मोदी सरकार आने के बाद 13 हजार गांव में बिजली पहुंचाई गई। मई तक देश के सभी गांव में बिजली पहुंचा दी जाएगी। शाह ने कहा कि 9 करोड़ घरों में शौचालय नहीं थे। मोदी सरकार आने के बाद करोड़ों शौचालय बनाए गए। शौचालय बनाकर सही मायने में महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। अमित शाह ने चुनावी चंदे में कालाधर पर रोक लगाने की बात कहते हुए कहा कि मोदी सरकार ने तय किया कि चुनावी चंदे की कैश में लेने की मर्यादा 2 हजार रूपए से ज्यादा नहीं है। ये निर्णय़ राजनीति को कालेधन के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए लिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों का नतीजा था कि दुनिया के 170 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। पेरिस जलवायु समझौता कराने में भारत की भूमिका को पूरी दुनिया ने माना। नोटबंदी जैसे बडे़ साहसिक निर्णय़ ने लोगों के घरों में जमा काला धन बाहर निकालकर व्यवस्था में उसे लाने में सरकार सफल रही। देश में एक साल में ही 91 लाख नए पेन कार्ड का रजिस्ट्रेशन हुआ।  अमित शाह ने कहा कि बेनामी संपत्ति का ड्राफ्ट केंद्र सरकार ने जरूर तैयार किया था, लेकिन उसे लागू करने से सरकार डरती रही। लेकिन मोदी सरकार ने इसे लागू कर कड़ा संदेश दिया। विदेशों के जरिए आने वाले अरबो-खरबों के कालेधन पर रोक लगाने के लिए संधि की गई।
कैशलेस क्रांति का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि भीम एप के जरिये डिजिटल क्रांति लायी गयी।जेनरिक दवाओं के साथ-साथ स्टेंट के दाम में कमी कर गरीब की सुध ली। फसल बीमा योजना में क्रांतिकारी पहल की गई। पार्टी के कार्यकर्ता इन योजनाओं को सफल करेंगे। अमित शाह ने कहा कि 2014 के चुनाव के बाद देश में बीजेपी की स्थिति मजबूत हुई है। कई राज्यों में बीजेपी ने अपनी सरकारें बनाई। अमित शाह ने रमन सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि 13 सालों में छत्तीसगढ़ में रमन सरकार ने अच्छा काम किया है। राज्य गठन के समय राज्य का बजत सात हजार करोड़ रूपए था, जो आज बढ़कर 70 हजार करोड़ रूपए हो गई है। दस गुना की बढ़ोतरी हुई है। प्रति व्यक्ति आय प्रदेश में 82 हजार रूपए हो गया है। 4 हजार मेगावाट वाले राज्य में आज 22 हजार मेगावाट तक पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में पहले कृषि ऋण में 14 फीसदी ब्याज लगता था, रमन सरकार ने इसे शून्य फीसदी कर दिया। प्राथमिक शालाओं की संख्या 13 हजार 952 से बढ़कर 36 हजार हो गई है। अमित शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भी छत्तीसगढ़ सरकार के लिए बहुत सारे काम किये हैं।