नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से 370 को हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार अब एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफस्पा) को वापस लेने पर विचार करेगी. इसके साथ सरकार की योजना केंद्र शासित प्रदेश में सैनिकों को वापस बुलाने और कानून व्यवस्था को अकेले जम्मू-कश्मीर पुलिस पर छोड़ने की है. इसे भी पढ़ें : बढ़ने वाली है सियासी ‘गर्मी’: BJP के लिए 11 सीटों पर 40 स्टार प्रचारक करेंगे धुंआधार प्रचार, PM मोदी समेत इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी
गृह मंत्री अमित शाह ने एक साक्षात्कार में कहा कि हमारी योजना सैनिकों को वापस बुलाने और कानून व्यवस्था को जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले करने की है. पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस पर भरोसा नहीं किया जाता था, लेकिन आज वे अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं विवादास्पद अफस्पा पर गृह मंत्री ने कहा, ‘हम अफस्पा हटाने के बारे में भी सोचेंगे.’ गृह मंत्री का यह ऐलान जम्मू-कश्मीर के लिहाज से अहम है क्योंकि वह लगातार मांग होती रही है कि अफस्पा को हटाया जाए और आम शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सेना की तैनाती न रहे.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : होली मिलन का भांग पीना पड़ा भारी, 78 गांव के 400 ग्रामीण हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, अस्पताल में कम पड़ गए बिस्तर…
क्या है अफस्पा?
अफस्पा अशांत क्षेत्रों में सक्रिय सशस्त्र बलों के कर्मियों को ‘‘लोक व्यवस्था कायम’’ रखने के लिए आवश्यकता होने पर तलाशी लेने, गिरफ्तार करने और गोली चलाने की व्यापक शक्तियां देता है. पूर्वोत्तर राज्यों के साथ यह जम्मू-कश्मीर में लागू है. समय-समय पर जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों ने अफस्पा हटाने की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक