प्रयागराज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। जहां, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ उनका स्वागत किया। गृह मंत्री आज महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाएंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारिंयां कर ली है। केंद्रीय मंत्री के संगम स्नान से पहले सभी घाटों पर नावों का संचालन रोका गया है। मेला प्रशासन ने ज्यादातर पांटून पुल को बंद कराया है। पुलिस और प्रशासनिक वाहनों के आवागमन के लिए पुल नंबर 3 और 10 को खोला गया है। आम जनता के लिए आज 13 नंबर पांटून पुल का संचालन किया जा रहा है।

अक्षयवट का करेंगे दर्शन

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री आज महाकुंभ के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। कुंभ मेले में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ भी अमित शाह के साथ संगम नोज और बड़े हनुमान जी मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करेंगे। दोनों नेता जूना अखाड़ा भी जाएंगे और मानव उत्थान सेवा समिति के शिविर का उद्घाटन करेंगे, जो उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज द्वारा लगाया गया है। साथ ही अमित शाह श्रृंगेरी और पुरी के शंकराचार्यों से भी मिलेंगे।

READ MORE : अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास, मायावती ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना, बोली- कार्रवाई करें नहीं तो

साधुओं के साथ करेंगे भोजन

महाकुंभ में स्नान करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज के संगम नगरी में पहुंचे कुछ संतों से मुलाकात करेंगे। जिनमें शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज, गोविंद गिरी महाराज और शरणानंद जी महराज के साथ अखाड़ें कई साधु-संत शामिल है। केंद्रीय मंत्री जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों के साथ जलपान ग्रहण करेंगे और उसके बाद शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित शाह ने महाकुंभ को लेकर अपने एक्स हैंडल में पोस्ट किया और कहा कि ‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।