रायपुर।बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस आरोप का जवाब दिया है जिसमें राहुल ने कहा था कि मोदी केवल उद्योगपतियों की सरकार है. अमित शाह ने रायपुर में मोदी फेस्ट का उद्घाटन करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों की भी सरकार है और उद्योगपतियों की भी सरकार है.

गौरतलब  है इस वक्त देश में लगातार किसानों का गुस्सा फूट रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार आरोप लगा रहे हैं कि मोदी सरकार केवल उद्योगपतियों का विकास कर रही है. मंदसौर में किसानों से बातचीत में राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने आरोप को दोहराया था. राहुल ने किसानों को बताया था कि मोदी सरकार उद्योगपतियों के लाखों करोड़ रुपये माफ कर चुकी है लेकिन किसानों की एक पाई माफ नहीं कर रही है.

आज अमित शाह ने मोदी फेस्ट के मंच से ही कांग्रेस के उपाध्यक्ष के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कई अंतर्दंद खत्म किए हैं. मोदी सरकार किसानों की सरकार है और उद्योगपतियों का भी विकास किया है. मोदी सरकार ने आर्थिक सुधार का किया है. मोदी ने विकास का ऐसा मॉडल तैयार किया है जिसमें सबका विकास निहित है.

मनमोहन को बताया मौन प्रधानमंत्री

एक ऐसा मॉडल जिमसें सबका विकास है. शाह ने मोदी सरकार की दूसरी उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपीए में मौन प्रधानमंत्री था. एनडीए सरकार में बोलने वाला प्रधानमंत्री है. शाह ने कहा कि मोदी सरकार जनता के सुख और दुख दोनों में साथ खड़ी है.

रमन की तारीफ की शाह ने

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की भी पीट थपथपाई. उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने बेहतर काम किया है. लेकिन तारीफ तारीफ में ही अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बता डाला. उन्होंने भरोसा जताया कि रमन सिंह की छत्तीसगढ़ में चौथी बार सरकार बनेगी.