रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह से कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस की ये भी मांग है कि अगर अमित शाह इस्तीफा नहीं देते तो पीएम मोदी तत्काल अमित शाह को पद से हटा दे. कांग्रेस ने ये मांग अमित शाह के बेटे जय शाह पर मनी लॉड्रिंग के लगे आरोप को लेकर की है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा आज इस मामले में पीसी करने दिल्ली से रायपुर पहुंचे. कांग्रेस भवन से पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पीएम मोदी ये बताए कि आखिर कैसे 2 साल में जय शाह की कंपनी को 16 हजार गुना का फायद हुआ है. कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आखिर मामला बीजेपी संगठन से जुड़े नेता के बेटे का है तो फिर केन्द्रीय मंत्री बचाव में क्यों आ रहे हैं.
गुजरात चुनाव को देखकर महौल बनाया जा रहा है- अमर अग्रवाल
इधर छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल ने शाह के बेटे पर लगे आऱोपों पर बचाव करेत हुए कहा कि- बिना सोचे, बिना तहकीकात के इस प्रकार का माहौल बनाया गया. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव को देखकर ऐसा माहौल बनाया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे ने 100 करोड़ रुपये का आपराधिक मानहानि का मामला कायम करने की बात कही है. अमर अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली पर ऐसा ही एक आरोप लगाया था. आज वह कोर्ट में माफी मांगते हुए घूम रहे हैं. मैं इस तरह के आरोप की निंदा करता हूँ.