अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रोहतास पहुंच रहे हैं। उनके इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि यह बिहार चुनाव से पहले शाह का पहला बड़ा दौरा है।

पार्टी पदाधिकारियों से होगी सीधी बात

अमित शाह रोहतास के डेहरी में स्थित स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक मुख्य रूप से चुनावी रणनीति तय करने के मकसद से आयोजित की गई है। इसमें पार्टी के सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। अमित शाह सीधे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए अहम निर्देश देंगे।

सात जिलों के कार्यकर्ता होंगे शामिल

कार्यक्रम में रोहतास सहित सात जिलों के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। आयोजन स्थल पर लगभग 5 लाख रुपये की लागत से भव्य और वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है। अनुमान है कि करीब तीन हजार कार्यकर्ता इस समीक्षा बैठक का हिस्सा बनेंगे। बैठक में विशेष रूप से भाजपा कोटे की विधानसभा सीटों पर भी मंथन किया जाएगा।

ऐसे होगा अमित शाह का कार्यक्रम

गृह मंत्री अमित शाह का विशेष विमान सुबह करीब 10 बजे डालमियानगर ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वे सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर नेताओं से मुलाकात करेंगे। समीक्षा बैठक का समय सुबह 11 बजे निर्धारित है, जो लगभग तीन घंटे तक चलेगी। इसके बाद अमित शाह बेगूसराय के लिए रवाना हो जाएंगे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

अमित शाह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भारी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। वहीं, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ ने संभाल रखी है।

कार्यकर्ताओं में आएगी नई ऊर्जा

रोहतास जिले के डेहरी में आज भाजपा की क्षेत्रीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ प्रेम कुमार भी इस बैठक में पहुंचे और उन्होंने इसे बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा कि यह बैठक मगध और शाहाबाद क्षेत्र के लिए विशेष महत्व रखती है। इससे कार्यकर्ताओं को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी जिसका सीधा असर आगामी विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा। डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि अमित शाह जैसे रणनीतिक नेता का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेगा और भाजपा को मजबूत बनाएगा। उन्होंने दावा किया कि यह बैठक संगठन को और मजबूती देगी और भाजपा को एक बार फिर बड़ी जीत दिलाने की दिशा में अग्रसर करेगी।