नई दिल्ली. लोकतंत्र के मंदिर नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पक्ष-विपक्ष में मनमुटाव बढ़ गया है. तीन देशों की यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों में विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि सिडनी में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में पक्ष-विपक्ष दोनों एकसाथ मौजूद थे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, विपक्ष के बहिष्कार से कुछ नहीं होगा. जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस जो करें वो ठीक, लेकिन मोदी करें तो बहिष्कार.
आप नेता राखी का आरोप, आदिवासी और दलित विरोधी मानसिकता दिखा रही BJP
आप विधायक राखी विड़लान ने नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाए जाने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपनी दलित, आदिवासी व अनुसूचित जनजाति विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन कर रही है. राखी ने आरोप लगाया कि बीजेपी दलितों और शोषितों के अच्छे कामों में शामिल होने को अशुभ मानती है. इसलिए जब नए संसद भवन का शिलान्यास किया जा रहा था, तब तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया . अब संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है, तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस उद्घाटन से दूर रखा. आप विधायक और दलित नेता कुलदीप कुमार ने भी आरोप लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दलित आदिवासी समाज की है, इसलिए उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया जा रहा.