![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अन्तरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार, हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन समारोह आयोजित किया गया. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी. ऊषा ने 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन की घोषणा की. इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले सर्विसेज, महाराष्ट्र और हरियाणा को सम्मानित किया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-14T202532.795-1-1024x605.jpg)
केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तराखण्ड के चारों धामों के देवी देवताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा उत्तराखण्ड के हर जिले में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने देवभूमि को राष्ट्रीय खेलों के नक्शे पर 25वें स्थान से 7वें स्थान पर लाने का कार्य किया है. राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड के विजेता खिलाड़ियों ने देवभूमि को खेल भूमि बनाया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तराखण्ड के सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तराखण्ड की आयोजन समिति एवं खेल संगठनों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए पूरे देश में उत्तराखण्ड की तारीफ हो रही है. पूरा देश उत्तराखण्ड द्वारा की गई शानदार व्यवस्थाओं का गुणगान कर रहा है. भौगोलिक कठिनाइयों के बावजूद उत्तराखण्ड ने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में इस कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया.
इसे भी पढ़ें : 38वें राष्ट्रीय खेल में संस्कृति का महासंगम : ढोल की थाप पर झूमे खिलाड़ी, नेशनल गेम बना सांस्कृतिक मेलजोल की गवाही
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में 38वें राष्ट्रीय खेलों में इको- फ्रेंडली प्रैक्टिसेज एवं इको फ्रेंडली गेम को धरातल में उतारा गया है. खिलाड़ियों के नाम पर पौधारोपण किया गया. राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों द्वारा कई नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए गए हैं, इन रिकॉर्डों से अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी भारत के लिए पदक की उम्मीद जगी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की यह मशाल उत्तराखण्ड से अब मेघालय जाएगी. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने यह निर्णय लिया है कि नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में कुछ खेलों के आयोजन से पूरे नॉर्थ ईस्ट को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाएंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-14T202555.867-1024x681.jpg)
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में खेलों के वातावरण में सकारात्मक बदलाव आया है. देश भर के कई जिलों में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, कोच की व्यवस्था, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और पारदर्शी चयन के माध्यम से आज विश्व के खेल पटल पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि भारत के खेलों का भविष्य उज्ज्वल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया और खेलो इंडिया के माध्यम से युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाया है. खेल हमें हारने के बाद जीतने के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.
इसे भी पढ़ें : 38th National Games : उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, CM धामी बोले- इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ
अमित शाह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. आज हर खिलाड़ी प्रधानमंत्री मोदी को खेल मित्र के रूप में मानता है. उन्होंने कहा 2014 में खेल बजट 800 करोड़ रुपये था, जो 2025-26 में खेल बजट 3800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय मंचों में भी हमारे खिलाड़ियों ने तिरंगे का मान बढ़ाया है. खिलाड़ियों के मेडल से पता लगता है कि देश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और जीतने की भूख में बढ़ोतरी हुई है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया के माध्यम से उत्तराखण्ड जैसे छोटे पहाड़ी राज्य ने इतने बड़े खेल आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया है. यह बताता है कि भारत का हर राज्य खेलने और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. उन्होंने कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है. 2036 में ओलंपिक के अंदर उत्तराखण्ड के खिलाड़ी भी मेडल लाकर भारत के तिरंगे का मान बढ़ाएंगे. अमित शाह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज एवं पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पुलवामा के जवानों की शहादत ने देश को सुरक्षित किया है. जवानों की शहादत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया था. इसी के कारण पूरी दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदला है. इससे दुश्मनों को साफ संदेश गया कि भारत की सेना और सीमा से कभी खिलवाड़ नहीं करना है.
इसे भी पढ़ें : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ धामी सरकार सख्त, सीएम बोले- उत्तराखंड का मूल स्वरूप बना रहे, सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें