शिवपुरी. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे चुनावी पार गर्मा गया है. शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग अंचलों में दोनों दलों के केंद्रीय नेताओं की सभा और रोड शो हो रहे हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी रतलाम में सभा करेंगे तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर-चंबल में मोर्चा संभाले हुए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महाकौशल अंचल में सभा को संबोधित किया.
इधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिवपुरी पहुंचे. जहां अमित शाह ने पिछोर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “…ये कांग्रेस पार्टी की सरकार थी जो 10 साल तक चली. हर रोज पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और भारत में घुसकर बम धमाके करते थे, लेकिन मनमोहन सिंह की सरकार कुछ नहीं करती थी.”
शाह ने कहा कि मौनी बाबा चुप बैठे रहते थे. आपने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया… प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों की धज्जियां उड़ाने का काम किया. कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर को अटकाया, लटकाया और भटकाया. लेकिन नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर का भूमिपूजन किया और अब प्राण प्रतिष्ठा भी करने वाले हैं. कांग्रेस की सरकार विकास विरोधी है.
MP Election 2023: कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की बहनों को लिखा पत्र, महिलाओं के लिए किया ये बड़ा ऐलान
गृहमंत्री ने कहा कि जब यहां 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही तो उन्होंने सहरिया जनजाति को मिलने वाला 1 हजार रुपये बंद कर दिए और सिकल सेल एनीमिया मिशन भी बंद कर दिया था. लेकिन इन सभी योजनाओं को भाजपा की सरकार ने फिर से शुरू करने का काम किया है. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए हमेशा देश विरोधी ताकतों का समर्थन करती है. PFI जैसे जिस संगठन को मोदी जी ने प्रतिबंध लगाकर समाप्त किया, कांग्रेस उस संगठन का समर्थन करती थी. जाकिर नाइक जैसे आतंकवादी को Massenger Of Peace कहने का काम कांग्रेस ने किया.
अमित शाह ने कहा कि हिंदू नेताओं पर भगवा आतंकवाद का आरोप लगाकर केस लगाने का काम भी कांग्रेस ने किया. कांग्रेस का काम केवल अपने बेटे-बेटियों को सत्ता पर बैठाना है. केंद्र में सोनिया जी हैं वो राहुल जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. यहां कमलनाथ अपने पुत्र नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. जो अपने बेटे के लिए राजनीति में हो वो देश और मध्य प्रदेश के गरीबों का भला नहीं कर सकते. वो केवल और केवल घोटाला कर सकते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक