Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आकड़े के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 53.77 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। एक तरफ जहां पहले चरण के लिए सुबह से वोटिंग जारी हैं, तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के प्रचार के लिए रैली व जनसभा कर हुंकार भर रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह बेतिया पहुंचे और एनडीए के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान एनडीए की प्रचंड जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि, बिहार में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। शाह ने आत्मविश्वास भरे अंदाज में कहा कि, 14 तारीख को जब मतगणना होगी, तो सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी और 11 बजे तक लालू एंड कंपनी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत भगवान वाल्मीकि की तपोभूमि का उल्लेख करते हुए की और कहा कि, अगर गलती से ‘ठगबंधन’ की सरकार बन गई, तो चंपारण की भूमि ‘चंबल’ बन जाएगी और बिहार फिर से जंगलराज के दौर में लौट जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे हालात से बचने के लिए ‘कमलछाप’ पर बटन दबाएं।
अमित शाह ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 14 तारीख को मजबूती से सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा, अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर पहले अंग्रेजों, फिर कांग्रेस और लालू एंड कंपनी ने अटकाया-भटकाया था, लेकिन मोदी जी ने वहां भव्य मंदिर बनवाया। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बन रहा है और वादा किया कि, जिस दिन सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बन जाएगा, उसी दिन अयोध्या से सीतामढ़ी के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।
शाह ने अपने भाषण में घुसपैठ के मुद्दे को भी जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि, क्या घुसपैठियों को देश से बाहर निकालना चाहिए या नहीं? जब भीड़ ने समर्थन में नारे लगाए, तो उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल बाबा ने चार महीने पहले ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ निकाली थी। चाहे राहुल गांधी कितनी भी यात्राएं निकाल लें, लेकिन हम एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालकर रहेंगे।
उन्होंने सवाल उठाया कि, क्या कोई बांग्लादेशी घुसपैठिया तय करेगा कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? शाह ने कहा कि, देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए केंद्र सरकार हर संभव कदम उठा रही है और बिहार में एनडीए की सरकार ही स्थिरता और विकास की गारंटी है।
ये भी पढ़ें- खान सर ने पटना में किया मतदान, बोले- आज के दिन गरीब के पास भी होती है ताकत, युवाओं को दी ये विशेष सलाह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

