दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बालाकोट हवाई हमले का सबूत मांगने की बात पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता में रहेगी।
शाह ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों से भाजपा के लिए वोट देने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया है।
उन्होंने पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान में किये गए हवाई हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘केवल दो देश थे जिन्होंने अपने जवानों की शहादत का बदला लिया-अमेरिका और इस्राइल। लेकिन मोदी जी ने इस सूची में भारत का नाम जोड़ दिया है।’’