Disaster Management Act: राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक-2024 पर बहस का जवाब दिया. गृहमंत्री शाह ने इस बिल को देश की आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करने वाला विधेयक बताया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्हाेंने कहा कि 15-20 साल तक किसी की बारी नहीं आएगी, जो भी करना है, हमें ही करना है.

‘गोल्ड स्मगलिंग का हवाला कनेक्शन…’, साउथ एक्ट्रेस रन्या राव कोर्ट में बाेली- हवाला के पैसे से खरीदा सोना

आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक-2024 पर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बहस का जवाब दिया. गृहमंत्री शाह ने कहा, हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि पिछले 10 साल में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जो बदलाव हुए हैं, उन्होंने हमें राष्ट्रीय के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक शक्ति के रूप में उभारा है.

संसद में नहीं दिखाई जाएगी ‘छावा’! 27 मार्च को होनी वाली फिल्म की स्क्रीनिंग स्थगित

उन्होंने आगे कहा ये विधेयक देश की सफलता की कहानी को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए है. इस दौरान उन्होंने आगे कहा, कोई भी मुझे यहां गलत न समझे, मैं सरकार की सफलता की कहानी नहीं बल्कि देश की सफलता की कहानी की बात कर रहा हूं.

कुणाल कामरा का एक और विवादित पोस्ट, BMC के एक्शन के बीच शिवसेना और सरकार पर कसा तंज, Watch Video

अमित शाह ने कहा, कुछ सदस्यों ने सवाल उठाया कि संशोधन की क्या जरूरत है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर किसी इमारत की समय रहते मरम्मत नहीं की जाती है, तो वह ढह जाती है. उन्हें लगता है कि शायद वो आकर इसे बदल देंगे लेकिन अगले 15-20 साल तक किसी की बारी नहीं आएगी. जो भी करना है, हमें करना है. आपदा प्रबंधन अधिनियम पहली बार 2005 में लागू किया गया था. इसके तहत, NDMA, SDMA और DDMA का गठन हुआ.

उत्तराखंड सरकार को SC की फटकार, डॉक्टर की विधवा को मुआवजा नहीं देने पर भड़का कोर्ट, कहा- 9 साल के ब्याज के साथ दे 1 करोड़…

विरोध से पहले बिल को समझे

गृह मंत्री ने कहा, हमारा आग्रह है कि जो लोग बिल का विरोध कर रहे हैं, उन्हें ये समझना चाहिए कि उनकी पार्टी ने खुद सलाह दी है. हम रेडियो पर चेतावनी की जगह मोबाइल पर चेतावनी की तरफ जाना चाहते हैं. हम पावर बनकर उभरे हैं. राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर आपदा को लेकर ज्यादा प्रयास होंगे. विधेयक में नैतिक जिम्मेदारी भी डाली गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m