दिल्ली. कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों कर्नाटक के दौरे पर हैं. शाह हर कीमत पर दक्षिण का ये किला कांग्रेस से छीनना चाहते हैं लेकिन वे भाजपा कार्यकर्ताओं से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.

तबियत खराब होने के बावजूद अमित शाह ने राज्य के ताबड़तोड़ दौरे किए. इस दौरान उन्होंने समीक्षा बैठकें भी की औऱ देखा कि न तो कार्यकर्ता लोगों से संवाद कर रहे हैं और न ही वे पार्टी के कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचा रहे हैं. इससे खफा अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को जमकर लताड़ लगाई.

शाह ने कार्यकर्ताओं को डपटते हुए कहा कि कब तक आप लोग भारत माता की जय बोल-बोलकर चुनाव जीतोगे. उन्होंने साफ कहा कि अगर कर्नाटक में चुनावों में सफलता हासिल करनी है तो ग्राउंड लेवल पर लोगों के बीच काम करना होगा.

दरअसल शाह औऱ उनकी टीम ने कर्नाटक के चुनावों में पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन भाजपा की राज्य इकाई का रवैय्या कतई उत्साहजनक नहीं है. जिसे लेकर शाह काफी खफा हैं.