पटना। बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। शनिवार को पटना एयरपोर्ट जाते समय उनके काफिले में अचानक एक अज्ञात कार घुस गई। हालांकि सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाते हुए हालात को तुरंत संभाल लिया और कार को साइड कर दिया गया। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और अमित शाह का काफिला बिना किसी बाधा के एयरपोर्ट पहुंच गया।

अचानक घुसा अनजान वाहन

जानकारी के अनुसार अमित शाह का मोटरकेड पटना एयरपोर्ट के नजदीक पहुंचा ही था कि अचानक एक चारपहिया वाहन काफिले में घुस गया। सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी स्थिति देखकर चौंक गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इस दौरान सुरक्षा गार्ड्स ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को किनारे कराया। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की जांच की।

समस्तीपुर में करेंगे बैठक

पटना से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अमित शाह समस्तीपुर रवाना हो गए। यहां वे सरायरंजन के इंजीनियरिंग कॉलेज में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अमित शाह का मार्गदर्शन चुनावी साल में कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा का काम करेगा। उन्होंने दावा किया कि शाह का नेतृत्व ही बिहार को दोबारा जंगलराज से बचा सकता है।

अमित शाह का आज का शेड्यूल

12:00 से 1:15 बजे तक – समस्तीपुर में क्षेत्रीय बैठक
1:25 बजे – समस्तीपुर से फारबिसगंज (अररिया) के लिए प्रस्थान
2:30 से 3:45 बजे तक – फारबिसगंज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
4:00 बजे – अररिया से पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए उड़ान
4:30 बजे – पूर्णिया से दिल्ली रवाना

सीमांचल में सियासी हलचल

अमित शाह के साथ ही सीमांचल में राजनीतिक हलचल तेज है। असदुद्दीन ओवैसी कटिहार में रोड शो और जनसभा कर रहे हैं, वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव किशनगंज के कोचाधामन में रैली करेंगे। एनडीए, राजद और एआईएमआईएम सभी अपने-अपने पारंपरिक वोटरों को साधने की कोशिश में जुटे हैं।