Amit Shah Security Lapse In Mumbai: महाराष्ट्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. खबर है कि गृह मंत्रालय का अधिकारी बनकर एक शख्स काफी देर तक शाह के आसपास रहा. हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. शाह के अलावा, गिरफ्तार व्यक्ति को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) के आवासों के पास भी देखा गया था.
32 वर्षीय की पहचान हेमंत पवार के रूप में हुई है. धुले का रहने वाला यह शख्स खुद को आंध्र प्रदेश के एक सांसद का निजी सचिव बता रहा है. वह कथित तौर पर गृह मंत्रालय का आईडी कार्ड पहनकर शाह के पास घंटों घूमता रहा.
पुलिस का कहना है कि पवार सुरक्षा व्यवस्था को देख अधिकारी बनकर वहां पहुंचे थे. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी को जब उन पर शक हुआ तो मुंबई पुलिस को सूचना दी गई. वहीं पुलिस को यह भी पता चला कि उसका नाम सुरक्षा दल की सूची में नहीं है.
पवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे गिरगांव कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. शाह का दो दिवसीय दौरा बुधवार को समाप्त हो गया. बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार की है. अपने मुंबई दौरे के दौरान गृह मंत्री ने लालबागचा राजा के दर्शन किए और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की.
पीएम की सुरक्षा में भी सेंध लगी
5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया था. उस दौरान फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क बंद किए जाने के कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. इसके साथ ही वह काफी देर तक फ्लाईओवर पर भी फंसे रहे. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने घटना के लिए फिरोजपुर एसएसपी अवनीत हंस को जिम्मेदार ठहराया था.
इसे भी पढ़िए…
- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से, 12 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 3500 किमी की दूरी तय करेंगे कांग्रेसी…
- कैच छोड़ने के बाद Arshdeep Singh हो रहे ट्रोल, लोग कहने लगे खालिस्तानी, समर्थन में आए ये दिग्गज …
- सियासतः राहुल गांधी के बयान को लेकर बचाव में उतरी कांग्रेस, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी बोली- आटा, तेल लीटर में तौला जाए या किलो में, भाव तो सबको है पता
- BREAKING: CM Hemant Soren ने हासिल किया विश्वास मत, BJP ने सदन से किया वॉकआउट, जानिए पक्ष में पड़े कितने वोट ?
- अजीबो-गरीब मामला: मोनिका से राजवीर बनी छात्रा, विश्वविद्यालय में लिंग और नाम परिवर्तन करने दिया आवेदन, नियमों में उलझा प्रबंधन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक