![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री होने के बयान पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की निंदा करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने पर राज्य से अनुच्छेद-370 हटा दिया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पक्ष में एक आमसभा को सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘इनके (कांग्रेस) साथी हैं उमर अब्दुल्ला। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। उमर अब्दुल्ला ने मांग की है कि कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए। मित्रों, बताओ एक देश में दूसरा प्रधानमंत्री हो सकता है क्या?
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जहां हमारे संकल्पपत्र में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात है, वहीं राहुल गांधी ने अपने घोषणापत्र में देशद्रोह की दफा हटाने की बात कही है।