Amit Shah Meeting On Haryana Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाला विधानसभा चुनाव BJP और INDIA Alliance के लिए पहली परीक्षा होगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने कमर कस ली है। नायाब सिंह सैनी की अगुवाई में बीजेपी हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी। चुनाव की तैयारी पर चर्चा करने अमित शाह ने पंचकूला में बीजेपी नेताओं संग बैठक की।
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों में भ्रम फैलाकर लोकसभा चुनाव में अपनी हार को छिपाने की कोशिश कर रही है। शाह ने कहा, ‘हमें 100 में से 85 अंक की उम्मीद थी, लेकिन हमें 75 अंक मिले और कांग्रेसी हमें ‘फेल’ कह रहे हैं। उन्हें सिर्फ 25 अंक मिले और वे खुद को ‘पास’ कह रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वे (कांग्रेस) फेल होने (केंद्र में सरकार बनाने में) के बाद भी खुद को ‘पास’ कह रहे हैं। भाजपा को अकेले ही पूरे इंडिया ब्लॉक जितनी सीटें मिली हैं। अमित शाह ने पंचकूला में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भी कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी नायब सिंह सैनी की अगुवाई में अकेले लड़ेगी और तीसरी बार राज्य में सत्ता में आएगी।
PM मोदी के भरोसेमंद पूर्व IAS कैलाशनाथन की पारी पर लगा विराम- Former IAS Kailashnathan
राहुल गांधी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा में अब ‘तारा, सितारा’ नहीं चलेगा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘सोनिया की आंखों का तारा’ (राहुल गांधी) और (भूपेंद्र) ‘हुड्डा साहब का सितारा’ (दीपेंद्र हुड्डा) अब हरियाणा में तारा सितारा नहीं चलेगाय़
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक