पटना। पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में आज सुबह 11 बजे पार्टी विधायकों की अहम बैठक होगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे। नई सरकार गठन से पहले रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वही आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पटना पहुंचने वाले है। शाह बीजेपी नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। माना जा रहा कि इसी बैठक में बीजेपी कोटे से शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम लगभग फाइनल कर दिए जाएंगे।
नए प्रयोग करने के मूड में नहीं
इस बार भाजपा मंत्रिमंडल में नए प्रयोग करने के मूड में है। पार्टी के अंदर चर्चा है कि कई अनुभवी नेताओं को फिर से जगह मिलेगी, लेकिन साथ ही युवा और ऊर्जावान चेहरों को भी शामिल किया जाएगा। पार्टी का मानना है कि ऐसे चेहरे शामिल हो जिससे सामाजिक समीकरण संतुलित हों और भाजपा की आने वाले वर्षों की राजनीतिक रणनीति स्पष्ट झलके। इसलिए अमित शाह की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।
आवास जाकर मुलाकात करेंगे
गृह मंत्री अमित शाह असम पटना पहुंचकर सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आवास जाकर मुलाकात करेंगे। बड़ी जीत की बधाई देंगे। अमित शाह और नीतीश कुमार किया मुलाकात शपथ ग्रहण से पहले बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
एनडीए की बैठक सेंट्रल हॉल में
आज दोपहर 1 बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में सभी घटक दलों के विधायक शामिल होंगे। बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद नई सरकार गठन को लेकर आधिकारिक दावा राज्यपाल के सामने पेश किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

