महाकुंभ 2025. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को महाकुंभ नगर पहुंचे. यहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. जिसके बाद वे शंकराचार्य के शिविर में पहुंचे. शाह पहले पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धन मठ पुरी पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी महराज के शिविर पहुंचे. जहां उन्होंने महराज जी का दर्शन किया और उनसे आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे पश्चिमाम्नाय श्री शारदा मठ द्वारिका पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी का आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने श्रृंगेरी पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती महाराज का भी आशीर्वाद लिया.

केंद्रीय गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और बाबा रामदेव के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान सीएम योगी और साधु-संतों ने अमित शाह पर जल डाला और सभी ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि ‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है. आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने का अवसर प्राप्त हुआ.

इसे भी पढ़ें : धर्म संसद में रखा गया प्रारूप : चारों पीठों के शंकराचार्यों के संरक्षण में होगा सनातन बोर्ड का गठन, जानिए कौन-कौन होंगे सदस्य, कितनी होंगी समितियां

अब तक 13.21 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

बता दें कि महाकुंभ में 26 जनवरी के दिन 1.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई. अब तक 13.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. 23 जनवरी तक 9.73 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी. 10 लाख से ज्यादा लोग महाकुंभ में कल्पवास कर रहे हैं. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अखिलेश यादव, रवि किशन, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल संगम में स्नान कर चुके हैं.