भिलाई- बीजेपी के महिला महासम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. शाह ने कहा कि सीडी मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि-जिन्होंने गंदे काम किए उन्हें छाती पर चिपकाकर कांग्रेस पार्टी घूम रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस को हराना नहीं है. सिर्फ हराने से काम नहीं चलेगा, बल्कि हमें कांग्रेस को मूल समेत समाप्त करना है. यह काम मातृशक्ति करेगी. यह संकल्प लेकर चलना होगा. सीडी की राजनीति करने वाली कांग्रेस को जवाब मातृशक्ति देगी. शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की नगरी है. भगवान राम ने भी जन्म लिया तो छत्तीसगढ़ की माता कौशल्या की कोख से. यहां की मातृशक्ति एक बार फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाएगी.
अमित शाह ने कहा कि सीडी का जिक्र करते हुए एक बार फिर कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव की दहलीज पर खड़ा है. एक ओर मोदी-रमन का नेतृत्व है, तो दूसरी ओर सीडी बेचने वाले नेताओं की कांग्रेस पार्टी. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि किसके नेतृत्व में आप सरकार चाहते हैं. सीडी बेचने वालों का नेतृत्व चाहिए या फिर विकास का संकल्प लेकर काम करने मोदी-रमन का नेतृत्व. अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने यदि सबसे बड़ा कोई काम किया है, तो राज्य को नक्सलवाद से मुक्त कर शांत राज्य बनाने का है. जब नक्सलवाद बढ़ता है, तो कानून की स्थिति ठीक नहीं होती. इसकी सबसे बड़ी कीमत चुकानी होती है, तो माताओं-बहनों को, लेकिन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर माओवादी समस्या का खात्मा करने को एक चुनौती के रूप में लिया. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रमन सिंह की पीठ थपथपाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण की दिशा में ढेरों काम हुए हैं. रमन सरकार ने शिशु मृत्यु दर में कमी आई. 76 फीसदी से घटकर 39 फीसदी हो गया है. मातृ मृत्यु दर 365 से गिरकर 173 हो गया है. कुपोषण की दर 52 फीसदी से घटकर 20 फीसदी तक जा पहुंचा है. रमन सरकार ने मातृ शक्ति को सशक्त किया है.
शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार की हर योजना का केंद्र बिन्दु मातृशक्ति है. परिवार में कोई भूखा सोता है, तो मां को सबसे ज्यादा चिंता होती है. रमन सिंह ने चावल देकर हजारों-लाखों महिलाओं के आंखों से आंसू पोछने का काम किया है. रमन सिंह यदि जीतते है, तो कुशल नेतृत्व की वजह से जीतते हैं. अच्छे काम की वजह से जीत होती है. हजारों माताओं का आशीर्वाद रमन सिंह के साथ है. शाह ने कहा कि 33 सालों से मैं सार्वजनिक जीवन में काम कर रहा हूं. कई सभाएं-रैलियां देखी है, लेकिन मेरे जीवन में देखा गया मातृशक्ति का यह सबसे बड़ा महाकुंभ है. उन्होंने कहा मैं विश्वास लेकर दिल्ली जाऊंगा कि अब चुनाव बाकी नहीं रह गया है, केवल चुनाव की फार्मेलिटी रह गई है. मातृशक्ति की ताकत को मैं जानता हूं. उन्होंने कहा कि एक मां-बहन को हम जब कार्यकर्ता बनाते हैं, तो पूरा परिवार कार्यकर्ता बन जाता है. छत्तीसगढ़ की ये वीरंगनाएं बीजेपी की जीत सुनिश्चित करेंगी.
अमित शाह ने कहा कि जब केंद्र में मोदी सरकार आई. नौ महिलाओं को कैबिनेट मंत्री बनाकर नारी शक्ति को सम्मान दिया. आजादी के बाद से भी भी केंद्र सरकार में नौ महिलाएं एक साथ मंत्री नहीं रही. उन्होंने तीन तलाक कानून का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाएं असहाय हो जाती थी. मोदी सरकार ने कहा कि यह इस देश में नहीं चलेगा. ट्रीपल तलाक को खत्म करने का बिल लाया गया. कांग्रेस ने इसका विरोध किया. ट्रीपल तलाक का विरोध नहीं था, यह मातृशक्ति को अपमानित करने जैसा था.
छत्तीसगढ़ में नहीं होती भ्रुण हत्या- रमन
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि बस्तर से सरगुजा तक ने यह बता दिया है कि छत्तीसगढ़ में मातृशक्ति का कितना योगदान है. राज्य में एक हजार लड़के पैदा होते हैं, तो 982 लड़कियां पैदा होती है. छत्तीसगढ़ में भ्रुण हत्या नहीं होती. यहां नारियों का सम्मान है. छत्तीसगढ़ में 55 लाख परिवार आज यदि चैन की नींद सोता है, तो खाद्यान्न योजना के जरिए. राशन कार्ड में मुखिया हमने महिलाओं को बनाया. नोनी सुरक्षा योजना शुरू की. रमन ने कहा कि देश में अकेला छत्तीसगढ़ राज्य होगा, जहां बेटियों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ आज विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है, तरक्की कर रहा है, तो नारी शक्ति का भी बड़ा योगदान है. हमने महिला सशक्तिकरण का सिर्फ नारा ही लगाया है महिलाओं को सशक्त किया है. प्रदेश की चालीस लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिया है.
कोई माई का लाल नहीं तो सरकार बनाने से रोक दे- सरोज पांडेय
इधर बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव और महिला सम्मेलन की संयोजक रही सरोज पांडेय ने सम्मेलन के दौरान कहा कि जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं का साथ है, तो कोई माई का लाल सरकार बनाने से नहीं रोक सकता.