दुर्ग. जीपी सिंह पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 5 अक्टूबर को दुर्ग प्रवास पर रहेंगे. इसी को ध्यान में रखकर सुदृढ़ सुरक्षा बंदोबस्त सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था में लगे राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की आईजी कार्यालय दुर्ग में शाम 6 बजे बैठक ली.

बैठक में भाजपा अध्यक्ष की सुरक्षा के लिये लगाये लगे पुलिस बंदोबस्त की समीक्षा करते हुए आईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देषित किया कि सुरक्षा के लिए निर्धारित मापदण्डों का कडाई से पालन किया जाए तथा यह ध्यान रखा जाए कि इस दौरान आम नागरिकों को परेशानी न हो.

आईजी ने मीडिया को बताया कि चरोदा स्थित सभा स्थल में महिला सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. अतएव पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है तथा सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 2000 जवानों को तैनात किया गया है. जनता की सुविधा के लिए आम सभा स्थल के निकट ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है तथा आम सभा स्थल जाने के रास्ते में साइनेजर्स भी लगाये गये हैं, ताकि आम लोग आसानी से सभा स्थल तक पहुंच सकें. श्री सिंह के अनुसार भाजपा अध्यक्ष के सुरक्षा खतरे को दृष्टिगत रखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाये गये हैं तथा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है.