कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल पटना पहुंचे. सबसे पहले वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रदेश इकाई के साथ बैठक की. अमित शाह ने विधान मंडल के सदस्यों, सांसदों और संगठन के पदाधिकारी के साथ बंद कमरे में एक घंटे तक बैठक की. उसके बाद अप्रैल से अक्टूबर तक यानी चुनाव तक 6 महीने की रणनीति तैयार की है. 

225 सीटों पर जीत का लक्ष्य

बैठक में अमित शाह ने 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी करने को कहा है. उन्होंने भाजपा के प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा क्षेत्र में नेताओं की स्थिति के मुताबिक ही प्रत्याशी का चयन और संभावित प्रत्याशी के बारे में जमीनी स्तर पर जानकारी लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि हर स्तर पर तैयारी होनी चाहिए. साथ ही गठबंधन के नेताओं से कोई दूरी नहीं बने इसको भी ध्यान में रखना जरूरी है. 

जनसभा को करेंगे संबोधित

अमित शाह उसके बाद बंद कमरे में लगातार 3 घंटे तक बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करते रहे और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई और कई तरह के टिप्स भी अपने वरिष्ठ नेताओं को देते नजर आए. अमित शाह आज भी बिहार में है. अमित शाह आज गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही पटना में सहकारिता सम्मेलन में भी भाग लेंगे. सहकारिता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अमित शाह के साथ होंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना विवि के छात्र संघ चुनाव में नारी शक्ति का दिखा दबदबा, 5 में से 3 लड़कियां चुनाव जीती