दुर्ग- चुनाव तारीखों के ऐलान के पहले ही बीजेपी ने अपनी ताकत मैदान में दिखानी शुरू कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 5 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. शाह भिलाई-चरौदा में होने वाले महिला सम्मेलन के साथ-साथ दुर्ग में गुजराती समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. खबर है कि शाह कांकेर में अटल विकास यात्रा के समापन समारोह में भी शामिल हो सकते हैं. भिलाई-चरौदा में होने वाले महिला सम्मेलनों के बहाने प्रदेश की महिला वोट बैंक को साधने की कोशिश होगी, तो वहीं कांकेर में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस देकर आदिवासी इलाके में बीजेपी की धमक बढ़ाने की रणनीति पर शाह की जादूगरी दिखेगी.
अमित शाह के दौरे के तहत सत्ता और संगठन में तैयारियों जोरों पर शुरू कर दी गई है. दुर्ग में होने वाले महिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है. राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने मोर्चा संभाल लिया है. सरोज पांडेय ने कहा है कि सम्मेलन में लाखों की तादात में भीड़ उमड़ेंगी, जो न केवल अमित शाह का स्वागत करेगी, बल्कि राज्य की सत्ता में चौथी बार कमल खिलाने पर अपना व्यापक जनसमर्थन भी देगी. सरोज पांडेय ने कहा कि मिशन 65 के विजय संकल्प लेने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव को लेकर केंद्रीय संगठन गंभीर है. सरोज पाण्डेय ने महिलाओं से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को 50 प्रतिशत स्थान देकर उनका गौरव बढ़ाया है. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भविष्य में महिलाओं के लिए क्या-क्या करना चाहती है? महिलाओं को लेकर क्या नई योजनाएं है और महिलाओं को राष्ट्र के निर्माण में किस तरह सहयोग देना है? यह बताने के लिए अमित शाह आ रहे है.
सरोज पांडेय ने कहा कि प्रदेश स्तरीय विशाल महिला सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ के 9 सांस्कृतिक दल एवं पारम्परिक वेशभूषा के साथ भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा. जिसमें कर्मा नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, बस्तर की आदिवासी नृत्य सहित अन्य पारम्परिक नृत्य शामिल है. सम्मेलन के लिए तैयार किये गये मंच को छत्तीसगढ़ की पारम्परिक संस्कृति के अनुरूप सजाया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ संस्कृति की विशेष झलक देखने को मिलेगी. मंच की सजावट में छत्तीसगढ़ की पारम्परिक वस्तुओं व ग्रामीण परिवेश में प्रयुक्त कि जाने वाली वस्तुओं को दर्शाया जा रहा है. मंच मेें छत्तीसगढ़ के गांव की झलक को भी सुन्दर ढंग से शामिल किया गया. इसके साथ-साथ सम्मेलन में डी आकार में आकर्षक रंगोली बनाई जा रही है, जो राष्ट्रीय मिशन 65 को प्रदर्शित करेगी. अमित शाह दुर्ग में गुजराती समाज के सम्मेलन मे भी शामिल होंगे. यह सम्मेलन दुर्ग के खालसा स्कूल प्रांगण में आयोजित है.
12-13 अक्टूबर को भी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं अमित शाह
बीजेपी संगठन में चर्चा है कि अमित शाह 12-13 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास पर भी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. संगठन के आला सूत्र बताते हैं कि दो दिवसीय बैठक को लेकर केंद्रीय कार्यालय में प्रस्ताव भेज दिया गया है. हालांकि अभी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इस पर कोई रूख सामने नहीं आया है. संगठन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में चुनाव अभियान की समीक्षा किए जाने के साथ-साथ चुनावी लिहाज से बूथ कमेटियों की बैठक का भी जिक्र किया गया है.