राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी रणनीति तैयार करने लगातार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. मिशन 2023 के मद्देनजर यह दौरा भी काफी अहम है. अमित शाह 30 जुलाई को सुबह 10 बजे फिर भोपाल आएंगे. इसी दिन रविवार को भोपाल में दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. चुनावी रणनीति का शंखनाद करेंगे. अमित शाह बीजेपी को चुनावी राजनीति के बिंदु बताएंगे. बीजेपी विकास के मुद्दे पर जनता की अदालत में जाएगी. विकास के मुद्दे को जोरशोर से भुनाएगी.

दिग्गजों को जीत का मोदी मंत्र

इसके अलावा मध्यप्रदेश में जीत का मोदी मंत्र दिया जाएगा. एक दूसरे को विजय का संकल्प दिलाया जाएगा. इससे पहले अमित शाह सभी दिग्गजों को जीत का मोदी मंत्र देकर गए हैं. विजय संकल्प यात्राओं में स्पष्ट तस्वीर दिखेगी. सब एक-दूसरे को जिताने का संकल्प दिलाते दिखेंगे. बीजेपी के हर कार्यकर्ता को जीत का संकल्प दिलाया जाएगा.

क्या ‘मास्टर प्लान’ तैयार कर गए अमित शाह ? हारी हुई सीटों, यात्रा का रोड मैप और समितियों समेत कई मुद्दों पर हुआ मंथन, 30 जुलाई को फिर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री

29 और 30 को एमपी दौरा

बता दें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 जुलाई को सुबह 10 बजे भोपाल आएंगे. इसी दिन इंदौर भी जाएंगे. भगवान परशुराम की जन्मस्थली पहुंचकर उन्हें नमन करेंगे. इंदौर आकर चुनावी रणनीतिक बैठक करेंगे. इंदौर में सिलेक्टेड 100 कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.

विजय संकल्प यात्रा से होगा बीजेपी का चुनावी शंखनादः गृहमंत्री अमित शाह ने आधी रात तक ली बैठक, कोर कमेटी के सदस्यों से की वन-टू-वन चर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus