Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 8 अगस्त को बिहार दौरे पर हैं। वो सुबह दरभंगा से होते हुए सीतामढ़ी जाएंगे। अमित शाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर परिसर की आधारशिला रखेंगे और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश और दोनो डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काशी और मिथिला के आचार्यों की अगुवाई में यह पूजन संपन्न होगा। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले से इसे काफी अहम माना जा रहा है।

एक नजर अमित शाह के कार्यक्रम पर

कार्यक्रम के तहत गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2:40 बजे पुनौरा धाम पहुंचेंगे। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 2:55 से 3:15 बजे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे जनकपुर (नेपाल) से आए साधु-संतों से भेंट करेंगे। दोपहर 3:43 बजे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और शाम 4:10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्री और संत समाज के प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

पूरे देश के लिए हर्ष का दिन- शाह

कार्यक्रम को लेकर अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होने वाला है, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा।

पुनौरा धाम के लिए खास ट्रेन की भी सौगात

अमित शाह ने आगे लिखा, साथ ही, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी स्वीकृत किया है, जिसका शुभारंभ भी होगा।

11 पवित्र नदियों के जल से होगा संकल्प स्नान

भूमि पूजन के लिए जयपुर से चांदी का कलश, दिल्ली से चांदी निर्मित विशेष पूजन सामग्री, देश के 21 तीर्थों की मिट्टी और 31 पवित्र नदियों का जल मंगाया गया है। पूजन के बाद पटना महावीर मंदिर की ओर से गंगा सहित 11 पवित्र नदियों के जल से संकल्प स्नान कराया जाएगा और तिरुपति बालाजी के लड्डू का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

67 एकड़ में बन रहा यह भव्य मंदिर

नीतीश सरकार ने 67 एकड़ में बनने वाले इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 883 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। तीन साल में मंदिर तैयार करने का लक्ष्य है। परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ माता सीता से जुड़े ऐतिहासिक साक्ष्य, तथ्य और कथाएं प्रदर्शित की जाएंगी, ताकि यहां आने वाला हर व्यक्ति मिथिला और अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सके।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: बिहार के इन 4 जिलों में तेज गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिलों का हाल?