सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक के बाद शाह स्वामी विवेकानंद विमानतल से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हुए. इसके बाद डॉ रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं को लेकर ये चर्चा हुई कि देश में सीएए कानून को लेकर भ्रांति फैलाई जा रही है उस पर विशेष रूप से जोर दिया गया और स्पष्ट रूप से इस एक्ट के बारे में कार्यकर्ताओ को अवगत कराया गया. इस प्रकार का भ्रम कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी या देश के ऐसे तत्व फैला रहे हैं, जो देश में शांति नहीं चाहते हैं.

राहुल गांधी बताए कि ऐसा कौन सा मुद्दा है, जिसे लेकर वे विरोध करते हैं. एक भी ऐसी लाइन बताए जो किसी की नागरिकता समाप्त करने के लिए लिखी हो या संबोधित की गई हो. सिर्फ झूठ और भ्रम फैला कर देश में अशांति फैला रहे हैं. कार्यकर्ताओं को गृहमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. कार्यकर्ताओ की ये ताकत रही है विधानसभा में हार के बाद लोकसभा में 9 सीट जीतकर आए है. ये कार्यकर्ताओ की एकजुटता की वजह से संभव हो सका है और इन्ही के एकजुटता की वजह से भाजपा को छत्तीसगढ़ में कोई पराजित नही कर सकता.

झीरमघाटी के जांच के मामलों पर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी इन मुद्दों पर जांच कर रही है. ये उस समय भी मांग थी और आज भी मांग की गई है. जब एजेंसी जांच कर रही है तो उसे रोकना उचित नहीं है.

अमित शाह के दौरे के साथ ही राज्य में केंद्र सरकार के सहयोग को लेकर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि जो भी नीतिगत फैसले पर केन्द्र को सहयोग करना चाहिए वो उन्होंने किया. केंद्र ने धान खरीदने के लिय 24 लाख मीट्रिक टन की सहमति दी. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है जब केंद्र ने चावल खरीदने की अनुमति भी दे दी लेकिन इसके बाद भी छत्तीसगढ़ के किसानो के साथ धान खरीदी को लेकर गड़बड़ी की जा रही है. धान खरीदी के दौरान किसानों को लौटाया जा रहा है साथ ही पूरी तरह से धान खरीदी नहीं की जा रही है.