रायपुर/बस्तर/बीजापुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. उनके दौरे को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह आज शहीद ASP आकाश राव गिरेपुंजे की तेरहवीं में शामिल होंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी सांसद, विधायक, विश्वविद्यालय के एचओडी और फॉरेंसिक साइंस के लेक्चरर मौजूद रहेंगे. विजय शर्मा ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के लिए मील का पत्थर साबित होगा.


बस्तर में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे शाह
डिप्टी सीएम शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर के अबूझमाड़ कैम्प का भी दौरा करेंगे. वहां वे सुरक्षा बलों के कमांडर और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे, विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और शिलान्यास कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, दो आदिवासियों की हत्या
बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो आदिवासी ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को कायर करार देते हुए कहा कि वे पुनर्वास करने वाले नक्सल परिवारों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मार्च 2026 तक बस्तर से लाल आतंक का अंत कर दिया जाएगा.

बस्तर में इस बार पूरी होगी जनगणना
विजय शर्मा ने कहा कि माओवादी गतिविधियों के चलते पिछली बार बस्तर के कई इलाकों में जनगणना नहीं हो सकी थी. इस बार पूरी तैयारी के साथ पूरे बस्तर में जनगणना कराई जाएगी.
बांग्लादेशी घुसपैठ पर सख्ती, टोल फ्री नंबर जारी
प्रदेश में बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने के लिए ‘जय छत्तीसगढ़’ नाम से विशेष अभियान शुरू किया गया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि टोल फ्री नंबर 18002331905 जारी किया गया है, जिस पर आम जनता संदिग्धों की जानकारी दे सकती है. एसटीएफ इस अभियान की निगरानी करेगी.
रायपुर में LWE बैठक, 7 राज्यों के अधिकारी होंगे शामिल
रायपुर में वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर महत्वपूर्ण बैठक होगी. विजय शर्मा ने बताया कि इसमें सात राज्यों के डीजीपी और एडीजीपी हिस्सा लेंगे. बैठक में सशस्त्र माओवाद से मुक्ति की रणनीति पर विस्तार से मंथन किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:
- सेंट्रल विस्टा परियोजना: PM मोदी आज ‘कर्तव्य भवन’ का करेंगे उद्घाटन, एक ही छत के नीचे होंगे गृह मंत्रालय समेत कई अहम विभाग
- दिल्ली में SYL को लेकर पंजाब-हरियाणा सरकार की केंद्र के साथ बैठक, जानें क्या हुआ फैसला
- Rajasthan News : झाड़ियों में मिली 6 साल के मासूम की लाश, दो साल पहले हुई थी बड़े भाई की हत्या …
- बिहार के बांका में एक दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना: 11 साल के शादीशुदा जीवन के बाद महिला ने अपने पति को छोड़कर भांजे से रचाई शादी
- फिर दहली देवभूमि : उत्तरकाशी में प्राकृतिक आपदा के बाद अलर्ट मोड पर स्वासथ्य विभाग, सीएम भी बनाए हुए हैं नजर