नेहा केसरवानी, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ‘आखिर कौन है प्रमोद’ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं प्रमोद को नहीं जानता? कौन है? भूपेश जी जानते होंगे. परंतु निश्चित रूप से जैसे फर्जी सीडी थी, फर्जी पेन ड्राइव भी होगी. जरा भी इसकी चिंता मत करिए. छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पास कुछ नहीं है. भूपेश जी को प्रदेश की सारी जनता जानती है.
बीजेपी की घोषणा पत्र में कांग्रेस के ‘क्या मोदी जी मुख्यमंत्री बनने वाले हैं, जो मोदी की गारंटी दी जा रही है?’ इस पर अमित शाह ने कहा कि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता है. बीजेपी मोदी जी के तत्वावधान में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के तत्वावधान में काम करती है, तो बीजेपी का हर वादा हमारे नेतृत्व का वादा होता है.
घोषणा पत्र में शराबबंदी का जिक्र न होने को लेकर अमित शाह ने कहा कि हमारा आरोप हैं कि कांग्रेस ने वह वादा किया था, वह पूरा नहीं किया. शराबबंदी ज्यादा नुकसान ना करे, इस प्रकार की आबकारी नीति हम लेकर आएंगे, जिससे ऐसा सवाल ना खड़ा हो. इसको लेकर हम जरूर आएंगे. अभी जो हम उठाएं आवाज़ उठाएं वह यह था कि वादा किया, लेकिन पूरा नहीं किया. शराब नीति को हम फिर से रीडिजाइन करके कम से कम नुकसान हो यह लेकर आएंगे.
कांग्रेस ने कर्ज माफी का वादा किया है, इसे कितना चुनौती मांगते हैं. इस पर अमित शाह ने कहा कि कर्ज माफी से ज्यादा भ्रष्टाचार करके वह पैसा लेकर चले गए हैं. भ्रष्टाचार नहीं करते तो बाकी सबकुछ हो जाता. जनता कई पहलुओं पर सरकार बनती है. मुझे भरोसा है नक्सलवाद कंट्रोल भी एक मुद्दा है. अच्छी कानून-व्यवस्था और पारदर्शिता भी एक मुद्दा है. हमने सारे मुद्दों पर ध्यान दिया है.
जातिगत जनगणना को लेकर अमित शाह ने कहा कि हम राष्ट्रीय राजनीतिक दल हैं, वोटों की राजनीति नहीं करते हैं. सभी से चर्चा करके जो उचित निर्णय होगा, वह जरूर हम पूरा करेंगे, और आपको भी बताएंगे. इसके आधार पर चुनाव की नैया पार लगाना ठीक नहीं है. बीजेपी कभी इसका विरोध नहीं किया है, परंतु सोच-समझ कर निर्णय करना पड़ता है, उचित समय पर हम निर्णय लेंगे.