रायपुर. गृहमंत्री अमित शाह आज भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए दंतेवाड़ा दौरे पर आने वाले थे, लेकिन अब उनका यह दौरा रद्द कर दिया गया है. परिवर्तन यात्रा में अमित शाह के शामिल न होने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, समझलो हश्र क्या होगा, जिसकी शुरुआत ऐसी हुई उसके अंत का हश्र क्या होगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, इससे पहले अमित शाह के दुर्ग का कार्यक्रम फ्लॉप रहा. उसके बाद वह आए, आरोप पत्र रखते तो हाथ खाली था. आज जब वह दंतेवाड़ा परिवर्तन यात्रा के लिए आने वाले थे वहां पता चला भीड़ ही नहीं आ रही है तो अपना दौरा स्थगित कर दिए.

सीएम ने कहा, अमित शाह का आना छत्तीसगढ़ के लिए ठीक नहीं है. जो परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं उनकी शुरुआत ही खराब हो गई है. शुरुआती उनकी बेकार हुई है तो इसके बारे में और क्या बोलेंगे.

बस्तर में जो पोस्टर लगा है उसमें पहले रमन सिंह आगे रहते थे, अब अरुण साव उसमें नजर आ रहे हैं, क्या यह ओबीसी वर्ग को सताने के लिए लगाया जा रहा है? इस सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 27% आरक्षण देने की मांग पिछड़े वर्ग के लोग लगातार कर रहे हैं. विधानसभा से हमने 32% , 13% , 27% और 4% के हिसाब से 76% हमने विधानसभा में आरक्षण पारित किया. यह मामला अभी तक राजभवन में अटका हुआ है. फोटो लगाने से क्या होता है, उनका लाभ मिल रहा है क्या, बल्कि उनका तो नुकसान हो रहा है.