Amit Shah flew a kite: उत्तरायणी के पारंपरिक उत्सव मकर संक्रांति पूरे गुजरात (Gujrat) में धूमधाम से मनाया जा रहा है. पतंगबाजी के लिए मशहूर गुजरात में लोग सुबह से पतंगबाजी का आनंद ले रहे है. पारंपरिक उत्सव के अवसर पर अमित शाह भी अहमदाबाद (Ahmedabad) के गुरुकुल इलाके में स्थित शांतिनिकेतन में पतंग उत्सव में शामिल होकर पतंगबाजी करते नजर आए. इस दौरान शाह ने पतंग काटने के बाद बोले जाने वाला ‘काय पोछे’ प्रसिद्ध नारा भी लगाया.
बता दें कि अमित शाह हर साल उत्तरायण के दिन अहमदाबाद में अपनी फैमिली और कार्यकर्ता के साथ बिताते हैं. इस दौरान गृह मंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. शाह ने अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ाई. गृह मंत्री को पतंगबाजी करता देख आसपास की छतों पर प्रशंसकों का तांता लग गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जनवरी से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर है. जानकारी के अनुसार शाह गुजरात के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी मुहर लगाएंगे. शाह ने मंगलवार को गुजरात पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा बनाए जा रहे घाटलोडिया क्षेत्र में एक नये थाना परिसर और 920 अपार्टमेंट की आधारशिला रखी. वहीं कल 15 जनवरी को गृहमंत्री शाह अंबोद गांव के पास साबरमती नदी पर एक बैराज की आधारशिला रखेंगे. इसी कार्यक्रम से शाह डिजीटल माध्यम से जुड़कर गांधीनगर के मनसा में एक सर्किट हाउस का भी उद्घाटन करेंगे.
इन परियाेजनाओं की गृहमंत्री शाह देंगे सौगात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के साणंद को कलोल से जोड़ने वाली फोरलेन सड़क की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद दोपहर में शाह कालोल तालुका केलावनी मंडल में एक शैक्षणिक संस्थान के परिसर के सभागार का ऑडिटोरियम का उद्घाटन कर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. देर शाम गांधीनगर के सैज गांव के पास रेल्वे अंडरब्रिज और शहर में गुजरात के पहले बोन बैंक कृष्णा शाल्बी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक