कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसोभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी बीच 25 फरवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह आ रहे है। वे ग्वालियर में होने वाली महत्वपूर्ण क्लस्टर बैठक में भी शामिल होंगे। उनके आगमन की तैयारीयों को लेकर ग्वालियर लोकसभा कलस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने वीआईपी सर्किट हाउस में बैठक की।
पुलिस ने लौटाए 200 से ज्यादा गुम हुए मोबाइल: खोया फोन पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे, जताया आभार
लोकसभा कलस्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, ग्वालियर चंबल संभाग की भिंड, मुरैना, गुना और ग्वालियर की चारों लोकसभा सीटों को लेकर बैठक में चर्चा की गई। भूपेंद्र सिंह ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के ‘प्रदेश में पहले झूठ का मामा और अब क्राइम के काका’ वाले बयान पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि, जीतू पटवारी की बात सुनता कौन है। वह तो खुद ही चुनाव हार गए हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल सन्देशखाली के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त हो गया। पश्चिम बंगाल अपराधियों के संरक्षण में चला गया है, पश्चिम बंगाल की सरकार पूरी तरह अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है। देश की महिलाएं इस घटना से प्रभावित हैं। साथ ही भूपेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश में आ रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा कि, उन्होंने पहले भी इस तरह की यात्रा की थीं। जिसका परिणाम सामने आ चुका है, उन्हें विधानसभा चुनाव में सिर्फ कुछ ही सीटें मिली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक