रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह साल 2023 में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आएंगे. जगदलपुर में पहली बार CRPF का 84वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. 15 से 18 मार्च के बीच में वे शिरकत करेंगे. निर्धारित शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है. उनके आने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.
भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप ने बताया, निर्धारित शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है. अगले महीने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आना तय है. वे यहां भाजपा के प्रदेश स्तर से लेकर बस्तर तक के दिग्गज नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) अपना 84 वां स्थापना दिवस समारोह इस साल जगदलपुर के करणपुर में स्थित हेड क्वाटर में मना रही है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमित शाह प्रदेश स्तर के भाजपा नेताओं की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीतियां बनाएंगे.
कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
अमित शाह साल 2023 में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. राज्य में भाजपा की सरकार बनाने वे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. साथ ही बस्तर की सारी 12 विधानसभा सीटों में जीत दर्ज कर सरकार बनाने का रास्ता आसान करने की योजना बनाएंगे. टिकट वितरण के लिए भी वे मंथन कर सकते हैं.
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
- मातम में बदली खुशियां : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, बारात से पहले उठी अर्थी
- जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्यारों ने डबरा में की थी शॉपिंग, फायरिंग के बाद भागे पंजाब, ड्राइवर के अकाउंट में कनाडा से ट्रांसफर हुआ था पैसा
- Train Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- CG BREAKING: नवा रायपुर के बिजली सब स्टेशन में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां, काबू पाने की कोशिश जारी