रायपुर। मिशन 2018 की तैयारी में जुटी कांग्रेस की सोमवार को बेहद अहम बैठक हुई। प्रदेश कांग्रेस भवन में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लिए। बैठक में विधायक सत्यनाराय शर्मा, धनेंद्र साहू, मनोज मंडावी सांसद ताम्रध्वज साहू,  पूर्व मंत्री मो. अकबर, पीआर खूंटे, रुद्र कुमार गुरु, देवव्रत सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।
इन एजेंडा पर बन रही है रणनीति
-पूर्ण शराबबंदी पर बड़ा आंदोलन
-कमीशनखोरी पर प्रदर्शन
-अमित शाह के दौरे के दौरान 8 जून को बड़ा प्रदर्शन
-आउटसोर्सिंग पर सरकार की घेराबंदी
-कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं पर किये झूठे अपराध पर आंदोलन
-बूथ लेवल पर कर्तकर्ताओं की बड़ी फौज
-कांग्रेस संगठन चुनाव में समन्वय
-सहकारी समिति चुनाव की तैयारी
बैठक के बाद पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा सरकार पर जमकर हमला बोला। भूपेश बघेल ने फिर से पुराने मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विदेशी खाता मामले में अभिषेक सिंह कौन है, शराब बेचकर कमाई कौन कर रहा है, कमीशनखोरी किसके लिए इन सबका जवाब दे। अमित शाह के दौरे पर कांग्रेस 8 जून को रायपुर में जंगी प्रदर्शन करेगी। 10 जून को प्रदेश भर में नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया जाएगा।