Ranji Trophy Services vs Haryana: भारतीय घरेलू क्रिकेट में चमत्कारों की कमी नहीं है, लेकिन सर्विसेज के युवा स्पिनर अमित शुक्ला ने जो कारनामा किया है, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। एलीट ग्रुप ‘सी’ में हरियाणा के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में सर्विसेज के लिए खेलते हुए 22 वर्षीय इस गेंदबाज ने एक ही पारी में 8 विकेट हासिल कर सनसनी मचा दी।

पहले स्पेल में ही ‘पंच’ — बिना रन दिए 5 विकेट

बाएं हाथ के ऑफ-स्पिनर अमित शुक्ला ने अपने पहले ही स्पेल में ऐसा कहर बरपाया कि हरियाणा की बल्लेबाजी लुढ़कती चली गई। शुरुआती पांचों विकेट अमित ने बिना कोई रन दिए झटके। उनकी गेंदबाजी की धार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बल्लेबाज उनके सामने टिक ही नहीं पाए। 20 ओवर की स्पेल में उन्होंने 27 रन देकर 8 विकेट चटकाए, जो कि न सिर्फ उनके करियर का बल्कि रणजी ट्रॉफी की पारी में सर्विसेज के किसी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है।

बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड वेंकटप्पा मुद्दैया के नाम था। उन्होंने 1949 में 54 रन देकर सेना के लिए 8 विकेट लिए थे। इस रणजी ट्रॉफी सीजन में भी किसी भी गेंदबाज का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। मानव सुथार ने पंजाब के लिए छत्तीसगढ़ के खिलाफ 45 रन देकर 8 विकेट झटके थे।

हरियाणा की टीम 11 रन पर ऑलआउट

अमित शुक्ला की तूफानी गेंदबाजी का सीधा असर हरियाणा की पहली पारी पर दिखा। पूरी टीम सिर्फ 11 रन बनाकर ढेर हो गई, यह रणजी ट्रॉफी इतिहास का बेहद शर्मनाक स्कोरों में से एक है। इससे पहले सर्विसेज ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे, ऐसे में अमित के 8 विकेटों की बदौलत टीम ने 94 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली।

पहले भी रहा है शानदार प्रदर्शन

पिछले महीने ही पुणे में अमित ने एक पारी में 65 रन देकर 7 विकेट लिए थे, जो तब उनका सर्वश्रेष्ठ फिगर था। पिछले हफ्ते गुजरात के खिलाफ भी अमित ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए थे। हालांकि उस मैच में सर्विसेज को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

सीजन में अब तक 23 विकेट — शीर्ष गेंदबाजों में शामिल

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अमित शुक्ला अभी शानदार फॉर्म में हैं। वे सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर हैं और अब तक 23 विकेट झटक चुके हैं। उनका लगातार प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आया है।

यूपी के अयोध्या में जन्मे अमित शुक्ला ने पंजाब के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेला था। पिछले साल ही सेना के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया। 8 फर्स्ट क्लास मैच में 40 विकेट ले चुके हैं। 4 टी20 मैच में उनके नाम 5 विकेट जबकि 6 लिस्ट ए मैच में 6 विकेट हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H