रायपुर। छत्तीसगढ़ में बचपन का प्यार वायरल होने के बाद अब संगीत के क्षेत्र में एक और नाम सामने आ रहा है, जिसमें मशहूर संगीतकार ए.आर रहमान का गाया हुआ देश भक्ति गीत मां तुझे सलाम को राजनांदगांव के रहने वाले अमित सोनी ने अपने स्वर में पिरोया है.
इससे अब एक बात तो सिद्ध हो रही है कि कला की नगरी मुम्बई में ही कलाकार नहीं, कभी सुदूर आदिवासी क्षेत्र के नाम से विख्यात छत्तीसगढ़ में भी कलाकार हैं, जो राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं.
बता दें कि राजनांदगांव के रहने वाले अमित अपना अधिकांश समय संगीत में ही देते हैं, और बचे हुए समय में रियाज पर ज्यादा ध्यान देते हैं. ये अमित का पहला यू-ट्यूब वीडियो है, जिसमें उन्होंने देश भक्ति गीत मां तुझे सलाम को अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है.
इस वीडियो के यू-ट्यूब में अपलोड होते ही पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संगीत के इस उगते सूरज के आवाज को यदि आप आंखें बंद कर सुने तो रहमान साहब की आवाज और अमित की आवाज में फर्क करना मुश्किल होगा.
देखिए ये वीडियो-