भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. देश का हर इंसान उनको 75वें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनायें दे रहा है. उनका दिन सुबह से लेकर देर रात तक बैठकों, यात्राओं और कार्यक्रमों में गुजरता है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) खुद भी कई बार कह चुके हैं कि उन्हें सिनेमा देखने का वक्त नहीं मिलता है. लेकिन अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने कलाकारों के व्यक्तिगत गुजारिश पर कुछ फिल्मों को देखा है.

उनका आग्रह मेरे लिए सम्मान की बात थी – पीएम मोदी
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को दिए नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू में इस किस्से का खुलासा किया था. एक्टर से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनसे अपनी फिल्म पा (Paa) देखने के लिए रिक्वेस्ट किया था. पीएम मोदी ने उनकी बात को मानते हुए ये फिल्म देखी. पीएम ने बताया कि बच्चन साहब का ये आग्रह उनके लिए सम्मान की बात थी और इसी वजह से उन्होंने ये फिल्म देखने का समय निकाला था.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
पीएम को ये फिल्म भी आई थी पसंद
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस इंटरव्यू में एक और दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि- दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी उनसे अपनी फिल्म अ वेडनेसडे (A Wednesday) देखने की गुजारिश की थी. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी और जो आतंकवाद और आम आदमी की मजबूरी पर आधारित थी. इसमें नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर ने अहम किरदार निभाया था. पीएम मोदी ने अनुपम खेर की रिक्वेस्ट पर ये फिल्म भी देखी और इसे काफी प्रभावशाली बताया था.
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
फिल्म पा (Paa) की बात करें तो ये एक इमोशनल फैमिली ड्रामा थी, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक दुर्लभ बीमारी “प्रोजेरिया” से पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने उनके पिता का और विद्या बालन (Vidya Balan) ने मां का रोल निभाया था. फिल्म को उस समय दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब सराहना मिली थी और महानायक के एक्टिंग की भी हर जगह तारीफ हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक