सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने एक्स प्लेटफर्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इन दिनों वो अपने फॉलोअर्स की संख्या को लेकर परेशान हैं. 14 अप्रैल को एक पोस्ट कर उन्होंने अपने फैंस से फॉलोअर्स बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगा था. लेकिन कोई फायदा नहीं मिला था. वहीं, अब उनको इससे उबरने का तरीका मिल गया है, जिसे लेकर उन्होंने पोस्ट शेयर किया है.

अमिताब बच्चन ने फिर शेयर किया पोस्ट
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में एक और पोस्ट शेयर किया है. जिसमें बताया कि उनको अपनी चिंता का हल मिल गया है. उन्होंने अपने इस नए पोस्ट में लिखा कि “समझ में आ गया, नंबर बढ़ाने का नुस्का, कम बोलो, कम लिखो!!!”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
महानायक के इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “सर, मैं भी एग्जाम में कम बोलता हूं तो नंबर कम हो जाते हैं, क्यों?” एक अन्य ने कहा, “अब तो आपके आराम करने के दिन हैं.” कुछ लोगों ने यह भी सुझाव दिया कि उन्हें धार्मिक यात्राएं शुरू कर देनी चाहिए ताकि अधिक फॉलोअर्स जुड़ पाएंगे.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में तमिल फिल्म ‘वेट्टैयन’ (Vettaiyan) में नजर आए थे. खबर है कि वो ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में दिखाई देने वाले हैं. साथ ही वह रिभु दासगुप्ता की फिल्म ‘सेक्शन 84’ में भी नजर आने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक