फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) पिछले हफ्ते ही एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) के घर पहुंची थी. एक्ट्रेस के घर पर उनको सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के हाथ से लिखा हुआ एक लेटर मिला. जो बिग बी ने राधिका के लिए लिखा था. फिर क्या था उन्होंने मजाक में बिग बी से वैसा ही लेटर अपने लिए मांग लिया था. जिसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनकी ख्वाहिश पूरी कर दिया है. इसका खुलासा खुद फराह खान (Farah Khan) ने किया है.

फराह खान को अमिताभ बच्चन का लेटर

बता दें कि फराह खान (Farah Khan) ने कछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो काफी एक्साइटेड दिख रही हैं. वीडियो में वो कहती दिख रही हैं कि – ‘हेलो दोस्तों पिछले हफ्ते मैं राधिका मदान (Radhika Madan) के घर गई थी, जहां पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का हाथ से लिखा लेटर था. एक्ट्रेस ने उस लेटर को फ्रेम कराकर रखा था. मैंने अब मजाक में ही कहा था कि अमिताभ सर प्लीज मुझे भी एक ऐसा लेटर भेजिए और सोचिए क्या हुआ?’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

इस वीडियो में फराह खान (Farah Khan) ने आगे बताया, ‘उन्होंने मुझे भेजा. मुझे ये सुंदर सा हैंड रिटेन लेटर अमित जी से मिला है. अमित जी, आई लव यू. अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात एंड ऑल… काम करता है. मैंने विश किया था और अमिताभ जी मेरे लिए लेटर लिखा और उसमें मेरी तारीफ की है और ये फैक्ट बिलकुल नजरअंदाज मत करिएगा कि ये भोर के 3:13 बजे, 28 जुलाई को लिखा गया है. अमित जी हमारे व्लॉग्स देखते हैं.’ इसके बाद फराह के कुक दिलीप ने कहा, ‘मैम, अमित सर से करिए कि मेरे लिए भी एक लेटर लिख दें.’ तो कोरियोग्राफर ने कहा, ‘गट्स! पहले अपनी बीवी से बोल कि वो तुझे लेटर लिखे.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

बता दें कि इस वीडियो में फराह खान (Farah Khan) काफी खुद दिख रही थीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए फिल्ममेकर ने कैप्शन में लिखा- शुक्रिया अमिताभ बच्चन सर आपने मेरा साल बना दिया!! इतना स्पोर्टिंग, इतना शालीन और साथ ही इतनी अच्छी अंग्रेजी ??? लव यू अमितजी.