नई दिल्ली। हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन को रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
सम्मान प्राप्त करने के बाद अमिताभ बच्चन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा, माता-पिता का आशीर्वाद और फिल्म जगत के सहयोगी के अलावा भारत की जनता का प्यार रहा है. दादासाहेब फाल्के अवार्ड की स्थापना 50 वर्ष पहले हुई थी, मुझे इतने ही वर्ष फिल्म उद्योग में काम करने का अवसर मिला है. इस पुरस्कार को मैं बहुत ही विनम्रता से स्वीकार करता हूं, आभार प्रकट करता हूं.
इस अवसर पर उन्होने अपने मन की बात कहते हुए कहा कि जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मन में एक संदेह उठा कि कहीं ये संकेत है मेरे लिए की भाई साहब आपने बहुत काम कर लिया अब घर पर बैठ के आराम कर लिजिए, क्योंकि अभी भी थोड़ा काम बाकी है जिसे मुझे करना है. आगे भी ऐसी संभावनाएं बन रही है कि थोड़ा बहुत काम मिल जाए. अगर इसकी पुष्टि हो जाए तो बहुत कृपा होगी.
बच्चन जी की इस बात पर हॉल हंसी से गूंज उठा. जिसके बाद मंच का संचालक ने कहा कि भारत की जनता आपको घर पर नहीं बैठने देगी. इसके साथ ही राष्ट्रगान के बाद सम्मान समारोह का समापन हुआ.