शक्ति के पर्व नवरात्रि में इन दिनों सभी जगह मां दुर्गा के भक्त उत्सव मना रहे हैं. इसी क्रम में भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी विश्व की तीन लोक से न्यारी काशी में भी इन दिनों नवरात्रि की धूम है. यहां भोलेनाथ के शिवालय के साथ-साथ सभी देवी-देवताओं का मंदिर विद्यमान है. आज हम इस विशेष ऑर्टिकल में आपको मां दुर्गा की ही एक विशेष प्राचीन मंदिर से रूबरु कराने जा रहे हैं.

इस प्राचीन मंदिर में स्थापित मां दुर्गा को सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने प्रणाम किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर मां दुर्गा की प्रतिमा की तस्वीर को पोस्ट किया. इसके साथ उन्होंने लिखा कि यह है बनारस में स्वयं स्थापित चमत्कारी दुर्गा जी… नवरात्रि में इनका दर्शन आपको अनेक वरदान देगा.

यह भी पढ़ें: Prayagraj: ट्रेन के शौचालय में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मेडिकल स्टॉफ ने की जांच

बॉलीवुड के महानायक और सबके दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने अनुभव साझा करते रहते हैं. नवरात्र के पंचमी तिथि पर गुरुवार देर रात उन्होंने एक्स और फेसुबक पर तस्वीर को पोस्ट किया. बताया जा रहा है कि ये प्रतिमा ब्रह्म घाट स्थित किसी मंदिर का है. उनके इस सोशल मीडिया पोस्ट को दोपहर तक करीब लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ को याद करते उनकी तस्वीर को सेशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

गौरी पूजन की मान्यता

शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही शिव काशी का कण-कण शक्ति की आराधना में लीन हो गया काशी में नवरात्र के दौरान नौ दुर्गा और नौ गौरी की अलग अलग मान्यता है. मगर दर्शन और पूजन का मान दोनों ही प्रकार की देवियों का है। यहां शारदीय नवरात्र में नौ दुर्गा और चैत्र नवरात्र में नौ गौरी की पूजन की मान्यता है.

उमड़ती है भारी भीड़

बाबा विश्वनाथ नगरी के नाम से मशहूर काशी की पावन भूमि पर कई देवी मंदिरों का भी बड़ा माहात्म्य है. इन्हीं प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है दुर्गा कुंड मंदिर। माता का यह सिद्ध मंदिर प्राचीनतम मंदिरों में से एक माना जाता है. मान्यता है कि यह मंदिर आदिकालीन है. वैसे तो हर समय दर्शनार्थियों का आना लगा रहता है लेकिन शारदीय नवरात्र के चौथे दिन यहां मां कूष्मांडा के दर्शन और पूजा के लिए भारी भीड़ उमड़ती है.