बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की सोशल मीडिया में खुलकर तारीफ की है. उन्होंने बेटे अभिषेक को खूब सारी बधाई देते हुए उनका जबरदस्त उत्साहवर्धन किया. साथ ही उन लोगों की भी बोलती बंद कर दी है जो अभिषेक बच्चन का मजाक उड़ाया करते थे.
फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022′ में फिल्म ‘दसवीं’ को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. ऐसे में सदी के महानायक और अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बेटे की जमकर तारीफ की है और तरफदारी करते हुए उन पर भी तंज कसा है जो आज तक अभिषेक बच्चन की एक्टिंग पर और उनकी मेहनत पर सवाल उठाया करते थे.
अमिताभ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स मुंबई’ से एक स्क्रीन ग्रैब का पोस्ट अपलोड किया है. इसी के साथ उन्होंने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कैसे लोग बॉलीवुड में अपने सुस्त करियर के लिए अभिषेक का मजाक उड़ाते थे और शर्मिंदा करते थे. लेकिन उन्होंने फिल्म ‘दसवीं’ से अपने अभिनय को साबित कर दिया. अमिताभ बच्चन ने लिखा, मेरी खुशी, मेरा गौरव, आपने आखिरकार साबित कर दिया है. लोगों ने आपकी खूब खिल्ली उड़ाई, लेकिन आपने धैर्य और संयम से सबका दिल जीत लिया. आप सबसे अच्छे हैं और हमेशा अच्छे रहेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक